Posts

Showing posts from August, 2023

Income Tax छूट पाने वालों को दिखानी होंगी ये रसीदें, घर भेजे जा रहे नोटिस

इनकम टैक्स में छूट पाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। इनकम टैक्स में छूट पाने वालों को आयकर विभाग को कुछ रसीदें दिखानी पड़ेगी। करदाताओं से आयकर विभाग ने नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय दिया है।  15 दिन का दिया गया समय बताया जा रहा है कि नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। टैक्स एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि किसी को आयकर ‌विभाग की ओर से छूट का सबूत मांगा गया है तो करदाता को सभी सहायक दस्तावेज जैसे कोई संबंधित रसीदें, चालान, वाउचर या कोई अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। अगर कोई करदाता निर्धारित समय सीमा के भीतर जवाब देने में असमर्थ है तो वह संबंधित मूल्यांकन अधिकारी से समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध कर सकता है। टैक्स एक्सपर्ट्स के अनुसार, नोटिस का समय पर जवाब देना जरूरी है। अगर कोई करदाता जवाब नहीं देता है तो विभाग ऐसे मामलों को कर चोरी की श्रेणी रख देता है और कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर देता है। ऐसे लोगों पर कुल देय आयकर का 200 फीसद तक जुर्माना लगाया जा सकता है। www.sinhagroup.net