Posts

Showing posts from October, 2024

Income Tax : इन 5 कमाई पर नहीं देना होता एक रुपया भी टैक्स, जान लें इनकम टैक्स के ये कानून

1. कृषि से होने वाली आय  (income from agriculture) आयकर अधिनियम के सेक्शन 10(1) के अनुसार, कृषि से होने वाली आय पूरी तरह से टैक्स फ्री है। इसका मतलब यह है कि अगर आप खेती से कुछ कमाते हैं, तो इस आय पर कोई टैक्स(purchase and sale of agricultural land)  नहीं देना होगा। इसमें फसल उगाना, उत्पादन और वितरण जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं। इसके अलावा, यदि कोई प्रॉपर्टी खेती के उद्देश्य से किराए पर दी जाती है, तो उससे होने वाली आय भी टैक्स फ्री (non taxable income)  मानी जाती है।  2. रिश्तेदारों से उपहार में मिली संपत्ति इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन (Sections of Income Tax Act) 56(ii) के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को उसके करीबी रिश्तेदार से गिफ्ट में प्रॉपर्टी, गहने या नकद पैसे मिलते हैं, तो इस पर टैक्स नहीं देना पड़ता। हालांकि, अगर गिफ्ट किसी गैर-रिश्तेदार से मिला है, तो उस पर टैक्स छूट केवल 50,000 रुपये तक होती है। यदि आपको अपने माता-पिता या रिश्तेदारों से किसी प्रकार की संपत्ति विरासत में मिलती है, तो इस पर भी टैक्स नहीं लगता है। इसी तरह, वसीयत के माध्यम से मिली संपत्ति पर भी कोई टैक...