EPFO खत्म हो रही पीएफ एडवांस निकालने की डेडलाइन, यहां जानिए विड्रॉल क्लेम का पूरा प्रोसेस
कोरोना वायरस महामारी की वजह से कैश की कमी को देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ईपीएफ अकाउंट होल्डर्स को अपने अकाउंट से एक तय रकम निकालने की छूट दी है. देशव्यापी लॉकडाउन के पहले चरण के ऐलान के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इसका ऐलान किया था. इसके लिए सरकार ने EPFO के नियमों को आसान किया था, ताकि जरूरत पड़ने पर कोई भी व्यक्ति अपने अकाउंट से विड्रॉल कर सके. सरकार द्वारा दी गई इस सुविधा की मियाद 30 जून 2020 तक खत्म हो रहा है. पूरी होनी चाहिए ये तीन शर्त फाइनेंशियल इमर्जेंसी से निपटने के लिए क्लेम फाइल कर रहे हैं तो तीन अहम शर्तें हैं जिन्हें पूरा करना होगा. (1) यूएएन एक्टिवेट होना चाहिए (2) आधार वेरिफाइड हो और यूएएन के साथ लिंक हो और (3) यूएएन से सही आईएफएससी कोड के साथ बैंक खाता जुड़ा हो. ये है PF का पैसा निकालने का प्रोसेस स्टेप 1: इस लिंक के माध्यम से अपने यूएएन (UAN) खाते में जाएं- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ स्टेप 2: ऑनलाइन सेवाओं पर जाएं और क्लेम फॉर्म पर क्लिक करें. स्टेप 3: आपको ...