Posts

Showing posts from January, 2021

आरसीएम बिजनेस प्लान

 आरसीएम व्यवसाय योजना: हम सभी कोई ना कोई काम करते हैंI चाहे वो नौकरी हो खुद का व्यवसाय हो अथवा प्रोफेशनल काम आदि हो। हम सभी को अपने - अपने काम के अनुरूप पैसा मिलता है, और काम से प्राप्त इन्ही पैसो को हम अपने रोज मर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर खर्च करतें हैं, और अतरिक्त आमदनी को बचत भी करते हैं। हम अपने पैसो को अपने आस पास की दुकानों में खर्च करते हैं, क्या कभी आपने सोचा है कि हमारे इन्ही खर्च किये हुए पैसो से ना जाने कितने लोग लखपति या करोड़ पति बन चुके है, फिर हम क्यों नहीं आखिर सबसे ज्यादा पैसा तो एक कंजूमर (ग्राहक) ही खर्च करता है। आइये जानते हैं ऐसा क्यों होता है क्यों एक ग्राहक सबसे अधिक खर्च करने पर भी अमीर नहीं बन पाता और एक व्यक्ति जिसके वहां हम ये धन खर्च करते हैं अमीर होता जाता हैं। हम सभी अपने किसी नजदीकी रिटेलर (दुकानदार) से अपनी आवश्यक वस्तुएं जैसे – आटा, नमक, दाल, तेल, मसाला आदि खरीदते है। पर क्या कोई रिटेलर (दुकानदार) बेचीं जाने वाली वस्तुओ का निर्माण करता हैं? नहीं। दुकानदार ग्राहकों की जरुरत के हिसाब से सामान किसी बड़ी दूकान (होलसेलर – थोकविक्रेता) से लाता है, होलसेलर भी जरु

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसे कैरियर के तौर पर उभर कर सामने आया है

  भारत विश्व का इकलौता ऐसा देश है जहां युवा पॉपुलेशन सबसे ज्यादा है, करीब (40%) और युवा पीढ़ी के आगे बेरोज़गारी एक भयानक चुनौती के रूप में खड़ी है, क्यूंकि प्रतिवर्ष लगभग, 1.5 करोड़ लोग रोज़गार की रेस में कॉलेज से पास होकर बाज़ार में आ जाते हैं। आज अच्छे से अच्छा प्रोफेशनल कोर्स करनेके बावजूद लोग 25-30 हजार की नौकरी करने को तैयार हैं। 15 साल पढ़ाई करने और लाखो रुपए खर्च करने के बाद भी लोग 25-30 हजार की नौकरी करने को लाइन लगा कर खड़े है, जबकि आज नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसे कैरियर के तौर पर उभर कर सामने आया है जहां पर 21-26 साल के युवा 4-5 साल काम करने के बाद आज 2-5 लाख हर महीने कमा रहे हैं। बस जरूरत है तो एक समर्थ अपलाइन के साथ 2-3 साल पूरी शिद्दत के साथ काम करने की, और आपके सारे सपने पूरे करने का ताकत रखती है ये इंडस्ट्री। जो लोग एक अच्छे कैरियर कि तलाश में हैं, नेटवर्क मार्केटिंग की अदभुत दुनिया में उनका स्वागत है। नौकरी से जरूरतें पूरी हो सकती है पर सपने नहीं। अमीर बनने के लिए बिजनेस करना पड़ता है और बिजनेस के लिए काफी पैसे, समय, उस चीज का ज्ञान और लोगों का नेटवर्क (कस्टमर) चाहिए परंतु