आरसीएम बिजनेस प्लान
आरसीएम व्यवसाय योजना: हम सभी कोई ना कोई काम करते हैंI चाहे वो नौकरी हो खुद का व्यवसाय हो अथवा प्रोफेशनल काम आदि हो। हम सभी को अपने - अपने काम के अनुरूप पैसा मिलता है, और काम से प्राप्त इन्ही पैसो को हम अपने रोज मर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर खर्च करतें हैं, और अतरिक्त आमदनी को बचत भी करते हैं। हम अपने पैसो को अपने आस पास की दुकानों में खर्च करते हैं, क्या कभी आपने सोचा है कि हमारे इन्ही खर्च किये हुए पैसो से ना जाने कितने लोग लखपति या करोड़ पति बन चुके है, फिर हम क्यों नहीं आखिर सबसे ज्यादा पैसा तो एक कंजूमर (ग्राहक) ही खर्च करता है। आइये जानते हैं ऐसा क्यों होता है क्यों एक ग्राहक सबसे अधिक खर्च करने पर भी अमीर नहीं बन पाता और एक व्यक्ति जिसके वहां हम ये धन खर्च करते हैं अमीर होता जाता हैं। हम सभी अपने किसी नजदीकी रिटेलर (दुकानदार) से अपनी आवश्यक वस्तुएं जैसे – आटा, नमक, दाल, तेल, मसाला आदि खरीदते है। पर क्या कोई रिटेलर (दुकानदार) बेचीं जाने वाली वस्तुओ का निर्माण करता हैं? नहीं। दुकानदार ग्राहकों की जरुरत के हिसाब से सामान किसी बड़ी दूकान (होलसेलर – थोकविक्रेता) से लाता है, होलसेलर भी...