आरसीएम बिजनेस प्लान
आरसीएम व्यवसाय योजना:
हम सभी कोई ना कोई काम करते हैंI चाहे वो नौकरी हो खुद का व्यवसाय हो अथवा प्रोफेशनल काम आदि हो। हम सभी को अपने - अपने काम के अनुरूप पैसा मिलता है, और काम से प्राप्त इन्ही पैसो को हम अपने रोज मर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर खर्च करतें हैं, और अतरिक्त आमदनी को बचत भी करते हैं।
हम अपने पैसो को अपने आस पास की दुकानों में खर्च करते हैं, क्या कभी आपने सोचा है कि हमारे इन्ही खर्च किये हुए पैसो से ना जाने कितने लोग लखपति या करोड़ पति बन चुके है, फिर हम क्यों नहीं आखिर सबसे ज्यादा पैसा तो एक कंजूमर (ग्राहक) ही खर्च करता है।
आइये जानते हैं ऐसा क्यों होता है क्यों एक ग्राहक सबसे अधिक खर्च करने पर भी अमीर नहीं बन पाता और एक व्यक्ति जिसके वहां हम ये धन खर्च करते हैं अमीर होता जाता हैं।
हम सभी अपने किसी नजदीकी रिटेलर (दुकानदार) से अपनी आवश्यक वस्तुएं जैसे – आटा, नमक, दाल, तेल, मसाला आदि खरीदते है। पर क्या कोई रिटेलर (दुकानदार) बेचीं जाने वाली वस्तुओ का निर्माण करता हैं? नहीं। दुकानदार ग्राहकों की जरुरत के हिसाब से सामान किसी बड़ी दूकान (होलसेलर – थोकविक्रेता) से लाता है, होलसेलर भी जरुरत के हिसाब से सामान आगे स्टॉकिस्ट से खरीदता है, स्टॉकिस्ट इसी सामान को आगे केयरिंग एंड फॉरवर्डिंग (C&F) एजेंसी से मंगवाता है, ये आगे मैनुफेक्चरर (निर्माता) से उन वस्तुओं को क्रय करती जिनपर कंपनी द्वारा भारी - भरकम प्रचार का खर्च किया होता है, प्रचार की वजह से ही प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में होती है।
प्रोडक्ट सीधे ग्राहकों तक ना पहुंच कर कई बिचोलियो के माध्यम से पहुँचता हैI एक सामन जो कंपनी के यहां पर 50 का बनता है वो ग्राहक तक पहुंचते - पहुँचते 100 रुपये का हो जाता है, बाकी 50 रुपये किसकी जेब में चले जाते हैं? यहाँ ग्राहक से लेकर कंपनी तक, ग्राहक को छोड़ कर सभी पैसा कमाते है, जबकि सबसे ज्यादा पैसा ग्राहक की ही जेब से जाता है।
इसी अव्यवस्थित पारम्परिक व्यवसाय के सिद्धांत को डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से सही दिशा देने की कोशिस की गई और RCM का निर्माण हुआ।
RCM यानी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी यहाँ पर सभी बिचौलियों को हटा दिया गया अब सिर्फ कंपनी और ग्राहक रह गए क्योकि मुख्य भूमिका तो ग्राहक और कंपनी की ही है, क्योकि यहाँ पर एक वस्तु निर्माता है तो दूसरा उसका खरीदार I
RCM एक ब्रांड है, यह खरीददारी करने का सही तरीका यानी (RIGHT CONCEPT MARKETING) है I वास्तव में यह कंपनी फैशन सूटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कपडा उद्योग में सन 1977 से सक्रिय है और भारत की टॉप 10 कंपनी में इनका नाम है।
यह सन 2000 से डायरेक्ट सेल्लिंग के व्यवसाय में है, लगभग 21.5 लाख स्क्वायर फ़ीट में फैला इसका अपना खुद का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और हेड ऑफिस राजस्थान भीलवाड़ा में स्थित है। RCM के पास खुद के 100 से अधिक डिपो हैं, और 8,500 से ज्यादा डिलीवरी सेंटर हैं। RCM रोजमर्रा के दैनिक उपयोगी उतपाद बनाता हैं, यूँ कहें की RCM सुबह से साम तक काम आने वाले सभी (लगभग 700) उत्पादों का उत्पादन करता है और डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से उसे जन - जन तक पहुँचता है।
इसमें कंपनी या मैनुफेक्चरर सीधे ग्राहकों से जुड़ता है इसके लिए कंपनी ग्राहकों को डायरेक्ट सेलर बनती है जिसकी अपनी एक प्रक्रिया है, जिसमे ग्राहकों का KYC (नो योर कस्टमर) किया जाता है , जिसके बाद ग्राहक एक डायरेक्ट सेलर बन जाता है और उस ग्राहक को कंपनी द्वारा बनाये गए सभी उत्पाद खरीदने एवं बेचने का अधिकार मिल जाता है, सीधे तोर पर कहें तो कंपनी उस ग्राहक हो अपना पार्टनर बना देती है और उसको ये अधिकार देती है की वो भी अन्य ग्राहकों को जोड़कर उनको डायरेक्ट सेलर बना सकता है और दूसरे तोर पर कहें तो ये अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के सामान है पर यहाँ कोई फ्रैंचाइज़ी चार्ज नहीं होता।
आरसीएम में लोगों को जोड़ने के लिए निम्नलिखित सूचना और दस्तावेज (KYC) आवश्यक हैं : -
1. आवेदक का रंगीन फोटो,
2. पैन कार्ड, आधार कार्ड के दोनों ओर (पते के लिए),
3. बैंक चेक या पासबुक (नाम, खाता संख्या, आई एफ एस सी सहित),
4. मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी,
4. पति या पत्नी का नाम,
5. नामांकित व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि, पता , रिश्ते का नाम
6. और एक प्रायोजक (Sponser) (जिसके बाद एक नई आईडी बनाई जानी है) कोड और
7. प्रस्तावक (Proposer) (कोई भी अप लाइन) कोड आवश्यक है।
आरसीएम के प्रमुख उत्पादों की सूची निम्नलिखित है: -
टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, चाय, बिस्कुट, खाखरा , नमकीन, नूडल्स, आटा, दाल, चावल, दलिया, किनवा, चटनी, नमक, तेल, मसाले, टॉयलेट क्लीनर, फर्श क्लीनर, ग्लास क्लीनर, बाथ सोप, क्लॉथ सोप, डिटर्जेंट, डिश वॉश बार, डिश वॉश लिक्विड, विजिटबले वाश, हेयर शैंपू, हेयर ऑयल, भोजन पूरक, एलोवेरा, काढ़ा, गिलोय, तुलसी ड्राप, अन्य रोग प्रतिरोधक औसधी, पूजा सामग्री, टॉवल, बेडशीट, बनियान, ट्रंक, ब्रा, पैंटी, स्टॉल, रुमाल, टी शर्ट, शर्ट, पेंट, पजामा, कोट, शॉर्ट्स, जूते, बेल्ट, पर्स, चैपल, नाइट सूट, लेगीज, मास्क, सेनिटीज़र, इलेक्ट्रिक आयरन, कुकर, एल इ डी टेबल लैंप, इलेक्ट्रिक केतली, गैस टॉप, थर्मस बोतल, पेन, कॉपी, सेलिंग फैन आदि आरसीएम के प्रमुख उत्पाद हैं।
आरसीएम ऐप (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rcmbusiness) या डायरेक्ट वेबसाइट (https://rcmbusiness.com/) पर अपनी आईडी संख्या (xxxxxxxx) और पासवर्ड (x123456) के साथ लॉगिन करें।
लॉगिन करने के बाद, आप अपने व्यवसाय, अपने समूह और आरसीएम से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। इससे आप खुद के बाद दूसरे लोगों को भी जोड़ पाएंगे।
आरसीएम के डायरेक्ट सेलर बन जाने के लाभ :
१. अच्छी क़्वालीटी – डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से प्रोडक्ट कस्टमर या डायरेक्ट सेलर के पास सीधा पिकअप सेंटर के माध्यम से पहुँचता है, जिस से प्रोडक्ट की गुणवक्ता अच्छी होती है और बिचोलिये न होने के कारण मिलावट की संभावना ख़त्म हो जाती है।
२. रोजगार का अवसर – डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस हम सभी को अतरिक्त आय कमाने का समान अवसर प्रदान करता है।
३. व्यवसाय करने का अवसर – वैसे तो बिना पूंजी लगाए कोई व्यापर नहीं होता और उसके बाद भी कोई संभावना या गेरेंटी नहीं की व्यापर चलेगा अथवा नहीं, पर डायरेक्ट सेल्लिंग ऐसा व्यापर है जो बिना पूंजी लगाए या बहुत कम पूंजी लगाकर इसको किया जा सकता है और जैसा की इसमें पूंजी की कोई आवस्यकता नहीं होती इसलिए जोखिम की संभावना भी नहीं होती।
४. खर्च करने से आय –डायरेक्ट सेल्लिंग द्वारा बेचे गए सभी उत्पाद आपको एमआरपी पर नहीं अपितु छूट पर मिलते है जो सीधे सीधे आपको काउंटर पर उत्पाद लेते समय बचत होती है, इतना ही नहीं हर उत्पाद पर आपको निश्चित कमीशन (कॅश बैक) सीधा आपके बैंक अकाउंट में दिया जाता है, ये कमीशन (कॅश बैक) आपकी कार्य करने की क्षमता अथवा आपके बनाये गए डायरेक्ट सेलर (नेटवर्क) के आधार पर काम या ज्यादा हो सकता है। आरसीएम अपने डिस्ट्रीब्यूटरों को पैसा (कमीशन) उनकी परफॉरमेंस अर्थात प्रत्येक डिस्ट्रीब्यूटर की कार्यक्षमता के अनुसार वितरित करता है, आपका जितना बड़ा नेटवर्क होगा और जितने ज्यादा सक्रिय डिस्ट्रीब्यूटर आपकी डाउनलाइन में होंगे उतना ही ज्यादा आपको कमीशन वितरित होगा, यहाँ कंपनी आपको सिर्फ ग्राहक नहीं बनाती बल्कि अपने बिज़नेस में प्रॉफिट का पार्टनर बनाती है, कहने का तात्पर्य है आपकी टीम में जितना ज्यादा टर्नओवर होगा आपका कमीशन भी उसके हिसाब से उतना ही अधिक आपको मिलेगा।
आरसीएम में इनकम के लिए आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए : -
1. आरसीएम कोई मुद्रा योजना नहीं है। यह एक शुद्ध एमएलएम है जो अपने डायरेक्ट सेलर को केवल उत्पाद सेल से आने वाली आय से कमीशन देता है। इसलिए, आपको कमीशन प्राप्त करने के लिए, आपके या आपके नेटवर्क द्वारा उत्पाद की बिक्री भी आवश्यक है।
2. आरसीएम में, बिज़नेस वॉल्यूम की मात्रा के स्लैब के अनुसार कमीशन दिया जाता है। इसके लिए अपने नेटवर्क को बढ़ाने पर काम करें और उन लोगों को उत्पादों के उपयोग करने के लिए प्रेरित करें जो पहले से ही आपके नेटवर्क में जुड़े हुए हैं।
3. जब तक आप खुद उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करेंगे और हर महीने कम से कम 100 बिज़नेस वॉल्यूम की खरीदारी नहीं करेंगे, आपका कमीशन नहीं बनेगा चाहे आपकी डाउन लाइन का कारोबार लाखों में होI, कमिशन की राशि का भुगतान की न्यूतम राशि ३०० होती है। छह महीने में कम से कम 1000 की खरीद आवश्यक है अन्यथा आरसीएम की आईडी डी एक्टिवेट हो जाएगी। आईडी को फिर से एक्टिवेट करने के लिए, आपके केवाईसी दस्तावेजों की फिर से आवश्यकता होगी।
4. 100% आरसीएम उत्पादों का उपयोग करें। आपके उपयोग की जो भी वस्तुएं आप किसी अन्य दुकान से खरीदते हैं, उससे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप माल आरसीएम बनाते हैं या नहीं। यदि वे माल आरसीएम बनाते हैं, तो इसके लिए निकटतम आरसीएम पी यू सी पर जाएँ। हो सकता है कि आपको वहां आरसीएम के पूरे उत्पाद न मिलें, फिर आरसीएम की एक बड़ी दुकान या वंडर वर्ल्ड में जाएं, वहां आपको लगभग सभी उत्पाद मिल जाएंगे। आपको ऐप या वेबसाइट से दुकान या डिलीवरी सेंटर का पता मिल जाएगा।
Please contact 9891309810 for joining.
https://www.sinhagroup.net/rcm-business
Comments
Post a Comment