नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसे कैरियर के तौर पर उभर कर सामने आया है

  भारत विश्व का इकलौता ऐसा देश है जहां युवा पॉपुलेशन सबसे ज्यादा है, करीब (40%) और युवा पीढ़ी के आगे बेरोज़गारी एक भयानक चुनौती के रूप में खड़ी है, क्यूंकि प्रतिवर्ष लगभग, 1.5 करोड़ लोग रोज़गार की रेस में कॉलेज से पास होकर बाज़ार में आ जाते हैं।

आज अच्छे से अच्छा प्रोफेशनल कोर्स करनेके बावजूद लोग 25-30 हजार की नौकरी करने को तैयार हैं। 15 साल पढ़ाई करने और लाखो रुपए खर्च करने के बाद भी लोग 25-30 हजार की नौकरी करने को लाइन लगा कर खड़े है, जबकि आज नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसे कैरियर के तौर पर उभर कर सामने आया है जहां पर 21-26 साल के युवा 4-5 साल काम करने के बाद आज 2-5 लाख हर महीने कमा रहे हैं।

बस जरूरत है तो एक समर्थ अपलाइन के साथ 2-3 साल पूरी शिद्दत के साथ काम करने की, और आपके सारे सपने पूरे करने का ताकत रखती है ये इंडस्ट्री। जो लोग एक अच्छे कैरियर कि तलाश में हैं, नेटवर्क मार्केटिंग की अदभुत दुनिया में उनका स्वागत है।

नौकरी से जरूरतें पूरी हो सकती है पर सपने नहीं। अमीर बनने के लिए बिजनेस करना पड़ता है और बिजनेस के लिए काफी पैसे, समय, उस चीज का ज्ञान और लोगों का नेटवर्क (कस्टमर) चाहिए परंतु इसके बाद भी इस बात कि कोई गारटी नहीं की प्रॉफिट ही होगा और कितना होगा? 

नेटवर्क मार्केटिंग बिना लागत बिना ऑफिस एवं बिना एम्प्लोई का एक बिजनेस है, जिसके लिए सिर्फ ३ चीजों की आवश्यकता है :- 

१. आपके कुछ सपने हैं? आपने पास बिजनेस करने का कारण होना चाहिए।

२. आप सीखने को तैयार हो और आप इस बिजनेस की जरूरत के अनुसार खुद को बदलने को तैयार हैं।

३. आप कुछ महीनों में से लेकर सालों तक अपने सिस्टम के अनुसार कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं।

आप अनाज की खेती कर लें या आम की बगीचा लगाएं। आनाज उगने में 4 महीने लगेंगे। आम की गुठली बो दें तो 4 साल लग जायेंगे। आनाज तो जल्द ही मिल जायेगा और आपका काम ख़त्म। अगर आपको 4 महीने बाद फिर से अनाज उगाने हो तो फिर से वही प्रोसेस चालू करना होगा परन्तु हो सकता है 4 साल तक आपको आम बिलकुल नहीं मिले पर जब आम मिलना शुरू होगा तब 200 साल तक लगातार फल देगा और आपको उसके लिए कोई मेहनत भी नहीं करना होगा। यही है नेटवर्क मार्केटिंग।

नेटवर्क मार्केटिंग / डायरेक्ट सेलिंग

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस अमेरिका में करीब 1930 में शुरू हुआ और अपने विभिन गुणों एवं लाभों कारन धीरे-धीरे सरे संसार में फ़ैल गया I FICCI ने 5 दिसम्बर 2017 को 'Is of doing business in India’ नामक एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमें बताया गया की विश्व भर में डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्रीज ने वर्ष 2016 में 18,356 करोड़ अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया और पुरे विश्व में प्रमुख्य देश जहाँ डायरेक्ट सेल्लिंग का कारोबार सबसे ज्यादा होता ही - अमेरिका, चीन, जापान, कोरिया, ब्राज़ील, जर्मनी, मैक्सिको, फ्रांस, मालिशिआ और यूके हैI 

नेटवर्क मार्केटिंग / डायरेक्ट सेलिंग भारतीय परिपेक्ष

भारत में डायरेक्ट सेलिंग कई सैकड़ों सालों से चल रहा है और आज भी चालू है I हमारी जानकारी के अनुसार डायरेक्ट सेलिंग / नेटवर्क मार्केटिंग का आधुनिक प्रारूप भारत में करीब 80 के दशक के बीच में शुरू हुआ थाI कुछ बड़े अंतरराष्ट्रीय प्लेयर्स भारतीय मार्केट में 90 के दशक में आए इंडस्ट्री धीरे-धीरे बढ़ती रही और साथ ही कई अवैध पिरामिड स्कीम इस बीच इंडस्ट्री का लाभ पाने के लिए मशरूम की तरह उभरती गई जिस इंडस्ट्री का नाम खराब हुआ I

पिछले कुछ सालों में बहुत सी इंडस्ट्री बॉडी और सरकारी एजेंसियों ने मिलकर एक सकारात्मक माहौल पैदा करने की और एक मजबूत रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनाने की कोशिश की ताकि भारत में इस इंडस्ट्री को अपार वृद्धि मिलेI FICCI इस संदर्भ में पूर्ण भूमिका निभा रही है और इस इंडस्ट्री से संबंधित कई रिपोर्ट FICCI की वेबसाइट पर उपलब्ध है I सरकार ने 2016 में डायरेक्ट सेलिंग को लेकर गाइडलाइन जारी की और तब से इंडस्ट्री को काफी फायदा हुआ है I FICCI और KPMG के हाल-फिलहाल की रिपोर्ट से पता चलता है कि डायरेक्ट सेलिंग में रिटेल सेल्स वर्ष 2025 तक करीब 64,500 करोड़ तक पहुंच जाएगी और इससे करीब 1.8 करोड़ भारतीयों को स्वरोजगार मिलेगा, जिसमें 60%  महिलाएं होंगी I

नेटवर्क मार्केटिंग की अद्वितीय विशेषताएं :

1. कम प्रवेश लगत,

2. जीरो सेटअप कॉस्ट,

3. परंपरागत बिजनेस वाली कोई परेशानी,

4. अपनी सुविधा के अनुसार काम करने की आजादी, 

5. सिस्टम का सपोर्ट,

6. परिवार एक साथ मिलकर बिजनेस कर सकता है, 

7. अपने मौजूदा नौकरी या बिजनेस को छोड़ने की जरूरत नहीं, 

8. पैसिव इनकम बनाने की संभावना,

9. पहले से सफल व्यक्तियों से ट्रेनिंग मिलना,

10. जिंदगी बदल देने वाली शिक्षा,

11. हर किसी के लिए समान अवसर

नेटवर्क मार्केटिंग आपको क्या दे सकता है ? :

1. अतिरिक्त आय एवं आय का दूसरा स्रोत,

2. वित्तीय आजादी, 

3. परिवार की आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षा,

4. कम जोखिम एवं कम लागत वाला बिजनेस, 

5. पब्लिक स्पीकिंग और स्टेज में मौजूदगी,

6. नाम और पहचान, 

7. अपनी पसंद की लाइफ स्टाइल,

8. अपना व्यक्तिगत विकास, 

9. अच्छा समाज और देश की बेहतरी के लिए काम करना,

10. जल्दी रिटायरमेंट,

11. नए लोगों से मिलना और समाज विकसित करना,

12. दूसरों की मदद करने का मौका

नेटवर्क मार्कटिंग में सफलता सफलता के लिए जरुरी कदम :

6 बेसिकस

1. इस्तेमाल करें और लोगों को बताना,

2. अपने सपनों और प्रोस्पेक्टस की लिस्ट बताना, 

3. लोगों से संपर्क करना और उन्हें आमंत्रित करना,

4. बिजनेस प्लान व प्रोडक्ट दिखाना, 

5. 48 घंटे के अंदर फॉलो अप करना,

6. जोइनिंग करना और बेसिक से शुरू करना, 

7 कार्डिनल्स

1. सिस्टम की पूर्व अनुमति के बिना कोई भी नया तरीका प्रयोग नहीं करना, 

2. अपनी डाउन लाइन और क्रॉस लाइन में नकारात्मकता नहीं फैलाना, 

3. किसी के पैसों, भावनाओं व परिवार के साथ खिलवाड़ नहीं करना, 

4. किसी की आलोचना बुराई या शिकायत नहीं करना, 

5. अपने बिजनेस के बारे में क्रॉस लाइन के साथ वार्तालाप नहीं करना, 

6. ध्रुमपान, नशीले व मादक पदार्थों का प्रयोग नहीं करना, 

7. झूठ न बोलना, बड़ी न हाकना व दिखावा नही करना

8 कोर स्टेप्स

1. अपने लक्ष्य निर्धारित करना,

2. हर सप्ताह कम से कम 5 प्लान दिखाना, 

3. हर माह 5000 BV से अधिक की रिटेलिंग करना,

4. ऑडियो सुनना, वीडियो देखना, 

5. बताई गयी किताबों को 30 मिनट प्रतिदिन पढ़ना, हर माह कम से कम 1 मीटिंग या सेमिनार अपने सीनियर के साथ अटेंड करना, 

6. महीने की शुरुआत में अपने एक्टिव अप लाइन के साथ परामर्श करना, 

7. जिम्मेदार एवं अपने कार्य को निरंतर करने वाला बनना,

8. सीखना, सीखना और डुप्लीकेट बनाना

नेटवर्क मार्केटिंग की आधारशिला रखने के सिद्धांत :

1. अटूट विश्वास - अपने अप लाइन पर, कंपनी पर, टीम पर, ट्रेनिंग पर, 

2. सिस्टम को 100% समर्पण- टूल्स, किताबें, ऑडिओ, वीडियो, सेमिनार, 

3. यह बिज़नेस है इसमें समय लगता है, 

4. प्रोग्राम हमारी जीवन रेखा है, 

5. समय प्रबंधन - आपको जितने वाली शक्ति, 

6. संचार एवं रिश्ते, 

7. डुप्लीकेशन - बिज़नेस की रीढ़ (सीखना, सिखाना एवं डुप्लीकेट बनाना), 

8. नसीहत - टीम को आपस में जोड़कर रखने वाली गोंद, 

9. सकारात्मक एवं सशक्त आत्म-क्षबि, 

10. कस्टमर बेस बढ़ाना

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के गतिवर्धक :

1. बड़े गोआल के साथ काम करना,

2. हर दिन बहुत सारा काम करना, 

3. व्यक्ति को टीम में बदलना,

4. अपनी टीम को लीडर बनाने की फैक्ट्री बनाना, 

5. अपनी टीम में गति लाना और उसे कायम रखना,

6. विभिन्न अस्थानों में बिज़नेस बढ़ाना, 

7. अपना ब्रांड बनाना,

8. प्रतियोगिता करना एवं विजेता बनना, 

9. सोशल मीडिया का उपयोग करना,

10. स्पष्टता और फोकस

नेटवर्क मार्केटिंग में लोग असफल क्यों हो जाते है ? :

1. अवास्तविक उमीदें

2. कम प्रवेश लागत

3. शून्य निकास लागत

4. ध्यान की कमी

5. गतत धारणाओं के साथ काम करना

नेटवर्क मार्केटिंग में यह लोग हमेशा कामयाब होते है :-

१. जो लोग लक्ष्य बनाकर काम करते है

२. जो लोगों कि लिस्ट बनाते है

३. जो लोगों को मीटिंग और सेमिनार के लिये Invite करते है

४. जो लोगों को खुद्द Plan दिखाते है, Upline से नही दिखवाते

५. जो लोगों को सही जानकारी देकार Joining कराते है

६. जो लोगों को काम कराना सिखाते है. Team Work करते है

७. जो हमेशा सफल लोगों कि बाते सुनते और मानते है

८. जो लोग कभी भी काम न करने का बहाना नही बनाते 

९. जो लोग कभी भी कोई भी सिखने का मौका नही छोडते

१०. जीनकि पहली Priority कामयाबी होती है

११. जो हमेशा Kamyaabi के लिये सोचते है

१२. जो हमेशा सकारात्मक बाते सुनते है, करते है और सोचते है

१३. जो हमेशा Positive Mental Attitude कि किताब पढते है

१४. जो रोज Motivational Videos देखते है

१५. जो कभी असफलता कि बातें नही करते. हर काम में सकारात्मकता धुंद लेते है

१६. जो Time Punctual होते है

१७. जो हमेशा Energetic रहते है.

१८. जिनकी Dressing हमेशा Professional होती है

१९. जीनकी Body Language एक सफल व्यक्ती जैसी होती 

Please contact 9891309810 for joining.

www.sinhagroup.net



Comments

Popular posts from this blog

अब 10 लाख इनकम पर भी नहीं देना होगा 1 रुपये भी टैक्स!

इन 4 खर्चो को देखते ही भेज देगी नोटिस. टैक्स से ज़्यादा लग जाएगा जुर्माना

वायरल मैसेज का करा सकते हैं फैक्ट चेक