अपने पुराने कागजों में ढूंढ़ना
अपने पुराने कागजों में ढूंढ़ना
शायद मेरा पता निकाल आए
सजा पर नहीं शिकवा मुझे
अपने गरेबां में इक बार झाकना
कौन जाने शायद
तुम्हारी ही खता निकाल आए
आज से मयखाना बंद है
इस ऐलान के नहीं पाबंद हम
मेरे लायक तू चाहे तो साकी
तेरी आंखों में ही निकाल आए
शहर में मेरे दुश्मनों की
सरगर्मी बताई जाती है
ढूंढने चला तो सब
पुराने दोस्त निकाल आए
Comments
Post a Comment