वह दिल ही क्या जो तेरे मिलन की दुआ ना करे
वह दिल ही क्या जो तेरे मिलन की दुआ ना करे
मैं तुझको भूल कर जिंदा रहूं खुदा ना करें
रहेगा साथ तेरा प्यार जिंदगी बन कर
यह और बात है कि जिंदगी वफ़ा ना करें
यह ठीक है कि मरता नहीं कोई जुदाई में
खुदा किसी से किसी को मगर जुदा ना करें
सुना है उसकी मोहब्बत दुआएं देती है
जो दिल में चोट खाए "साजन" मगर गिला ना करें
Comments
Post a Comment