सभी बयां करते हैं अपनी उल्फत के फसाने

सभी बयां करते हैं अपनी उल्फत के फसाने 
कोई लिखता है कोई गाकर सुनाता है तराने 
कहते हैं इश्क है ही ऐसा गुनाह 
कोई जानकर नहीं करता हो जाता है अनजाने 
हद के अंदर तो सभी करते हैं मोहब्बत 
हद से बाहर निकलने वाले कहलाते हैं दीवाने 
तेरी याद आती है बेचैन हो उठते हैं 
वक्त के हाथों मगर हम मजबूर रहते हैं 
ए खुदा आज तो उससे मुलाकात हो जाए 
यही दुआ मांग कर "साजन" निकलते हैं घर से

Comments

Popular posts from this blog

अब 10 लाख इनकम पर भी नहीं देना होगा 1 रुपये भी टैक्स!

इन 4 खर्चो को देखते ही भेज देगी नोटिस. टैक्स से ज़्यादा लग जाएगा जुर्माना

Income Tax : इन 5 कमाई पर नहीं देना होता एक रुपया भी टैक्स, जान लें इनकम टैक्स के ये कानून